Monday 22 September 2014

04:05

निर्यात अनुबंध में ध्यान देने योग्य बातें à 

 “निर्यात अनुबंध” पर हस्ताक्षर करने के पहले यह देख लेना चाहिए कि उसमें सभी जरूरी बातों पर चार्चा कि गई है या नहीं. जैसे :à

 

i) माल के आकार, प्रकार, वजन आदि का पूरा विवरण...

 

ii) निर्यात होने से पहले माल का निरक्षण (Inspection) कौन करेगा? ग्राहक द्वारा या किसी निरक्षण संस्था (INSPECTION AGENCY) द्वारा ?

 

iii) माल का PACKING, LABELING किस प्रकार का होगा?

 

iv) माल कि सुपुर्दिगी (DELIVERY) कहाँ होगी? इसे ले जाने / भेजने का माध्यम क्या होगा? याने इसे पानी जहाज / हवाई जहाज, डाक, रेल या ट्रक वगैरह से भेजा जायेगा?

 

v) DISCOUNT (छूट), COMMISSION वगैरह कितना होगा? निर्यात के मूल्य का स्वरुप क्या होगा (FOB / C&F / CIF)? इसकी मुद्रा (US$ / UK£ / वगैरह)?

 

vi) किमत का भुगतान कैसे होगा? (L/C /  D/A  /  D/P) ?

 

vii) ARBITRATION CLAUSE (मद्य्स्ताता कि शर्तें) -- आयातक और निर्यातक के बीच होनेवाले मतभेद के वक्त क्या किया जायेगा? मध्यस्थता के लिए किस संस्थान कि सहायता लि जाएगी. इस सम्बन्ध में EXPORT PROMOTION COUNCIL / INDIAN MERCHANT CHAMBER वगैरह कि सहायता लि जा सकती है.

 

 

Next
This is the most recent post.
Older Post

0 comments:

Post a Comment