Monday 22 September 2014

03:51

ग्राहक एवं एजेंट / डिस्ट्रीब्यूटर का चुनाव  
SELECTION OF BUYER / DISTRIBUTOR - वितरक एवं ग्राहक का चुनाव à किसी भी बाज़ार  या देश में निर्यात कि तैयारी करने से पहले यह तय कर लेना चाहिए कि आप अपना माल / सेवा वहां सीधे ग्राहकों को बेचेंगे या यह काम किसी एजेंट / वितरक कि सहायता से करेंगे.  यह सब मॉल / सेवा के स्वरुप / प्रकार पर निर्भर करता है.  उदाहरण के लिए मोटर / कार / मशीन वगैरह निर्यात करना हो और बाद में उसके रख रखाव एवं मरम्मत का भी काम करना हो तो ऐसी सुविधा एजेंट / वितरक के माध्यम प्रदान करना ज्यादा अच्छा होता है. वर्ना इसके लिए आपको अलग से प्रबंध करना पड़ेगा. अन्य कई वस्तुयें जैसे कपडे, खाने पिने कि वस्तुएं वगैरह आप सीधे ग्राहकों / दूकानों / व्यापारियों को बेच सकते हैं.  इन सबके अलावा आप चाहें तो आप अपना आफिस विदेशों में खोल सकते हैं.  

0 comments:

Post a Comment