Monday 22 September 2014

04:02
2


निर्यात से पहले SAMPLE (नमुना) का भेजा जाना

निर्यात के व्यापार में माल / वस्तु का नमूना भेजा जाना आम बात है. भेजे जाने वाले नमूने कि किमत,

भेजे जाने के माध्यम (हवाई जहाज / पानी जहाज / डाक / कूरियर), आकार (लम्बाई, चौड़ाई), वजन,
प्रकार (तरल, ठोस गैस, ज्वलनशील) आदि पर राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय नियम / कानून अलग अलग        
होते है.

इन सभी कि जानकारी AIRLINES / SHIPPING COMPANY / POSTAL DEPARTMENT / BANK से
प्राप्त कि जा सकती है

2 comments:

  1. मै हमेशा यह कहते आया हूँ की क्ले को गर्मियों में इकठा कर पाउडर बना कर उसके सीड बाल बना लेना चाहिए। किन्तु अनेक लोगों को क्ले मिलने और पहचानने में तकलीफ हो रही है इसलिए मेने सलाह दी है की खेत की मेड की मिट्टी जो अनेक सालो से जुताई से बची है जिसमे केंचुओं के घर रहते हैं को बरसात में ले आएं और उनकी सीड बाल बनाकर बुआई कर ली जाये.
    __________________
    भारतीय किसान | ताजा खबरें | हमारा देश भारत | राजनीति

    ReplyDelete